बीकानेर/हेमेरां 10 अगस्त । रूणिया बासों व आसपास के क्षेत्र से शेरेरां में इंटरचेंज की माँग को लेकर पिछले बीस दिन से चल रहे धरने को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया ।
मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा की दिल्ली में हुई मुलाक़ात के बाद धरना स्थल पर पधारने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। धरने पर अपने संबोधन में जयवीर गोदारा ने युवाओं की एकता सोशल मीडिया की ताक़त व बीकानेर कलेक्ट्रेट पर हुये विशाल प्रदर्शन को सफलता का श्रेय देते हुये अपने क्षैत्र के हर सुख दुख में साथ निभाने का वायदा किया ।
डॉ राजेन्द्र मुण्ड ने युवाओं को शिक्षा व अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुये अपने क्षेत्र की समस्याओं का इसी तरह हल कराने का आह्वान किया
संघर्ष समिति के कोजुराम सारस्वत ने केन्द्र की संवेदनशील सरकार को जनभावना के इस मुद्दे के समाधान के लिये केन्द्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया ।
संघर्ष समिति के सीताराम सियाग ने धरना स्थल पर सहयोग करने वाले ग्रामीणों व बुजुर्गों को सम्मानित किया।
धरने को भागीरथ गोदारा गणपत गोदारा परमेश्वरलाल सारस्वत छोगाराम जाट दामोदर सारस्वा मदन मुण्ड आदि ने संबोधित किया
जयवीर गोदारा ने हर घर तिरंगा फहराने व गोमाता पर आये संकट लम्पी महामारी से निपटने के लिये भी चर्चा करी ।
अपने पैतृक गाँव आसेरां पहुँचने पर जयवीर गोदारा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।