रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए श्री गणेश सेवा समिति आज जस्सूसर गेट से सेवा शिविर का जत्था हुआ रवाना
बीकानेर , 26 अगस्त। रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरुओं की सेवा के लिए श्री गणेश सेवा समिति द्वारा बीकानेर से 76 किलोमीटर गुरुद्वारे के पास 7 दिवसीय लगने वाले सेवा शिविर के जत्थे को श्री गणेश सेवा समिति के मनोज स्वामी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर महावीर प्रसाद स्वामी,धनपत श्रीमाली ,बाबूलाल स्वामी, फोटोग्राफर विष्णु स्वामी ,चांद रतन स्वामी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष कुन्दन लाल स्वामी ने बताया कि बीकानेर से 76 किलोमीटर गुरुद्वारे के पास लगने वाले सेवा शिविर 25 से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा शिविर में पैदल यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम के साथ-साथ भण्डारा ( प्रसादी), चाय, नाश्ता, ठंडा पानी,चिकित्सा व भोजन की व्यवस्था की जाएगी श्री गणेश सेवा समिति के श्याम थानवी ने जानकारी दी कि कोविड महामारी के चलते यह सेवा दो वर्षों तक रुकी रही और अब एक बार फिर नये जोश व उत्साह के साथ हमारी पूरी टीम पैदल जातरूओं की अगले 7 दिन तक सभी प्रकार की सेवा समर्पित की जायेगी।