बीकानेर 22 अगस्त । रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरूधरा द्वारा सुरधना गांव में आयोजित दो दिवसीय राव श्री देदाजी ज़ुझार सुरधना मेले में निःशुल्क ठण्डे पानी की व्यवस्था की गई।
क्लब सचिव रोटे. प्रेम जोशी ने बताया कि रोटरी मरूधरा के अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत ने झंडी दिखाकर पानी के टैंकर को रवाना किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष रोटे. शकील अहमद शिद्धकी, क्लब ट्रेनर रोटे. एड. पुनीत हर्ष, गंगाशहर थाना के बाबूलाल सोंखल एवम बीकानेर यातायात नियन्त्रण शाखा के पदाधिकारीगण बजरंग सिंह, सोमवीर, दीपक, नरेश कुमार वगैरह उपस्थित थे।
क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत ने बताया कि कुम्हार समाज का यह मेला पिछले कई वर्षों से निरन्तर भरता आ रहा है जिसमे बीकानेर सम्भाग के अलावा आस पास के गांवों से हज़ारों श्रद्धालु राव श्री देदाजी के दर्शनार्थ आते है। समाजिक स्तर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा का विशेष ध्यान रखा जाता है इसी कड़ी में इस बार रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरूधरा द्वारा आने वाले दर्शनार्थियों हेतु ठंडे पानी की व्यवस्था रखी गईं हैं।