श्री बजरंग धोरा हनुमान जी महाराज का विशेष शिव रूप में श्रृंगार किया।
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि आज सावन के अंतिम सोमवार को बाबा का विशेष शिव स्वरूप में श्रृंगार पंडित ब्रजमोहन दाधीच द्वारा किया गया साथ ही मंदिर परिसर में महादेव का रुद्रा अभिषेक घी से किया गया।
पंडित श्रवण व्यास ने रुद्राभिषेक करते हुए बताया कि घी से अभिषेक करने पर जातक के रोग पीड़ा दूर होते है।
मंदिर के मनमोहन दाधिच,अनुज, बलदेव तिवाडी, रामगोपाल जोशी, वासुदेव सुथार, नरसिंह बिस्सा, त्रिलोक, बाबू,राजू,मूलाराम,अनिल, भारत, नारायण,सुमित व्यास आदि भक्त मौजूद थे।