बीकानेर, 28 अगस्त। गणेश मन्दिर में बुधवार को श्री गणेश जन्मोत्सव है। विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ गणेश मन्दिर परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की सजीव झाँकिया सजेंगी, जो मेले का मुख्य आकर्षण होगी।
कोट गेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया बुधवार को दोपहर 12 बजे गणेश भगवान के जन्मोत्सव में विशेष-पूजा अर्चना पंचामृत अभिषेक के साथ महिलाओं द्वारा गणेश स्तुति, भजन, आदि के गुणगान होगे। विशेष सोने-चाँदी आभूषण के साथ पुष्कर से बनकर आये विशेष पुष्प गणेश जी को पहनाया जायेगा। साथ ही महाआरती के बाद भक्तों को 501 किलो बूंदी का प्रसाद वितरण किया जायेगा। ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने मेले की सुचारू व्यवस्था हेतू विभिन्न कमेटीयो का गठन कर दिया गया है।