“सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा” हाथ मैं तिरंगा लेकर गाया गीत मदरसा के बच्चों ने
मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज में हर घर तिरंगा अभियान
बीकानेर 11 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सुभाष पुरा स्थित मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज में सुमंगल जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा तिरंगा वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।

राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा के सदस्य और ट्रस्ट के सेक्रेटरी अशोक भाटी ने बताया कि मदरसे के मुफ्ती मुफ्ती जमील अहमद की अगुवाई में तिरंगा वितरण किया गया । इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह शेखावत ने मदरसे के छात्रों को आजादी और लोकतंत्र का महत्व बताया । राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक अयूब कायमखानी ने देश की आजादी के आंदोलन के बारे में जानकारी दी । ट्रस्टी एडवोकेट निमेष सुथार और मोहमद रफीक के साथ मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
मदरसे के छात्रों ने इकबाल का तराना “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा” गाकर सबका मन मोह लिया ।
भाटी ने बताया कि अभियान के तहत ट्रस्ट के सौजन्य से दस हजार तिरंगों का वितरण किया जाएगा ।


अशोक भाटी
सचिव
सुमगल जनकल्याण ट्रस्ट
बीकानेर