बीकानेर 22 अगस्त । जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के सचिव रतन सिंह ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान में चल रही सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में आज टीम C ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए जिसमें अजीत नायक ने 110 रन, व दीपेश ने 54 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम B ने यह लक्ष्य 39. 2 ओवर में ही पूरा कर लिया जिसमें शोएब खान ने 135 रन जयंत गेदर ने 110 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई, team B की तरफ से शोएब और मनीष टाक ने दो-दो विकेट लिए।