बीकानेर, 12 अगस्त आज शुक्रवार को स्कूल वाहन संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से जारी स्कूल वाहन की हड़ताल दूसरे दिन भी सभी
स्कूल वाहन हड़ताल पर रहे। जिसमें ऑटो वाहन संयुक्त संघर्ष समिति
के द्वारा एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का पूरा सहयोग रहा। आज
स्कूल व ऑटो चालकों द्वारा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी
जगहों पर पूरी तरह चक्का जाम रहा। यूनियन की तरफ से सभी वाहन
चालकों और कार्यकर्ताओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल
बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात् सांय को यूनियन
के पदाधिकारियों द्वारा सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन से सदर थाना
स्थित सभागार में एक मीटिंग रखी गई जिसमें आयुक्त द्वारा वाहन
मालिकों की समस्याओं का निराकरण हेतु उचित आश्वासन मिला उसके
बाद संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा हडताल समाप्ति की घोषणा की
गई।
मीटिंग में यूनियन के पदाधिकारी युधिष्ठर सिंह भाटी, हेमन्त
किराडू, भवानी शंकर व्यास, समीर खान, गोपाल चौधरी, गोपीजी गहलोत
आदि उपस्थित थे।