बीकानेर 05 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा निर्धारित प्रारूप में 10 अगस्त तक आवेदन प्रस्तुत करने होंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि निर्धारित मापदंड एवं प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही प्रस्ताव भिजवाया जाए। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रारूप जिला कलेक्टर कार्यालय की सामान्य शाखा से प्राप्त किया जा सकता है।