बीकानेर,30 अगस्त। द पुष्करणाज फाउंडेशन द्वारा पहला स्व. उमाशंकर किराडू स्मृति लोक सेवक सम्मान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य को दिया गया। फाउंडेशन के लाली माई पार्क के पास स्थित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करियर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में स्व.किराडू के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनकी स्मृति में पुरस्कार देना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म करने वालों को सदैव याद रखा जाता है।
संस्थान के सचिव कृष्ण चंद्र पुरोहित ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले पुष्करणा समाज की विभूतियों की स्मृति में पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। इससे दिवंगत लोगों के सदकर्मों की यादों को बनाए रखने के साथ ही युवाओं को इनके अनुसरण की सीख दी जा सकेगी।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने कहा कि स्व. किराडू सही मायनों में एक सच्चे लोकसेवक थे। उन्होंने कहा कि आमजन के हित से जुड़े कार्यों को न्यायसंगत और नियमसम्मत तरीके से समयबद्ध क्रियान्वित करना लोक सेवक का सर्वोच्च दायित्व होता है। संस्था के गौरीशंकर व्यास ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान महेश छंगाणी,आदित्य पुरोहित,मोहित पुरोहित,राजेश रंगा,भैरुरतन किराडू,मीनाक्षी पुरोहित,महेंद्र आचार्य,श्यामसुंदर किराडू,उमेश पुरोहित, नवरतन जोशी मौजूद रहे।