डूंगर कॉलेज में राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन
(6 अगस्त को आयोजित होगा सम्मेलन)
बीकानेर, 03 अगस्त। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शनिवार को हिरोशिमा दिवस पर होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन बुधवार को प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित, डॉ. नरेन्द्र नाथ एवं प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के कर कमलों से किया गया।
प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11 बजे डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में होगा। डॉ. सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र बिश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि आचार्य तुलसी केन्सर अस्पताल के वरिष्ठ आचार्य डॉ. शंकर लाल जाखड़ होगें।
आयोजन सचिव डॉ. अर्चना पुरोहित ने बताया कि शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में विकिरण से होने वाले दुष्प्रभावों एवं उनसे बचाव विषयक व्याख्यान होगें। सम्मेलन में केन्सर विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सक, रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शोधार्थी, संकाय सदस्य एवं वैज्ञानिक शरीक हो रहे हैं।
विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि इस अवसर पर विकिरण की जांच संबंधी उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी। डॉ. पुरेाहित ने बताया कि हिरोशिमा दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में विकिरणों एवं मोबाईल फोन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनके औषधीय पादपों से बचाव विषयक विभिन्न प्रकार के व्याख्यान होगें। सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने बताया कि वर्तमान नाभिकीय युग में शोधार्थियों को विकिरणों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम में डॉ. आनन्द खत्री, डॉ. अरूणा चक्रवर्ती, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. कैलाश स्वामी, डॉ. लीना शरण, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. अनु शर्मा, डॉ. हरभजन कौर, डॉ. बलराम सॉंई, श्री महेन्द्र सोलंकी, डॉ. इन्द्रा विश्नोई एवं डॉ. अनिला पुरोहित सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।