बीकानेर 16 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय प्रकाश चित्र के पास होटल आर पार में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक व सेवादल के प्रदेश सचिव नरसिंह दास व्यास ने झंडारोहण किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबू जयशंकर दोषी सेवादल के नटवर जोशी, आजाद शिवकुमार हर्ष ,आर पार होटल के मालिक ढीला महाराज , कैलाश आदि अनेक जनों ने कार्यक्रम में अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखें। देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने कहा की स्वतंत्रता का यह अमृत महोत्सव निश्चित रूप से खुशी उल्लास और उत्सव का दिन है नरसिंह दास व्यास ने कहा कि सांस्कृतिक विविधताओं से भरे इस देश में समृद्ध लोकतंत्र की एकता का यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबू जयशंकर जोशी ने कहा कि इतनी विशाल और विविधताओं से से भरे देश में लोकतंत्र दिन-ब-दिन मजबूत हुआ है