बीकानेर 28 अगस्त । बीकानेर के अलोहा संस्थान द्वारा जिला स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता आयोजन अलग अलग ग्रुप मे सेकडो बच्चों द्वारा भाग लिया गया । राजरतन पैलेस रानी बाजार मे इसका आयोजन रविवार को ही हुआ था । इस प्रतियोगिता में आयुश गुप्ता पुत्र डा गौरव गुप्ता ने सात वर्ष की उम्र मे जिला स्तरीय अबेकस के TT TWO लेवल मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया है इसमे पांच मिनिट मे 58 जोड किये है। आयुष ने छोटी सी उम्र मे गणित मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।