बीकानेर 05 अगस्त । बीकानेर बीकानेर सर्राफा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें अमृत महोत्सव, 5% सोने पर ड्यूटी बढ़ाने का कारण, रुपए की गिरावट, को लेकर चर्चा की गई समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी की दुकान पर मौके पर सिटी कोतवाली पास बैठक आयोजित की गई। सर्राफा समिति के श्याम शेहरी श्यामसोनी, कैलाश सोनी, मूलचंद बामलवा, गोवर्धन सोनी, शिवनारायण सोनी, राधेश्याम सोनी ,आदि सराफा व्यापारियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाइयां दी। बच्चू बाबू ने बताया कि आने वाले 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के तहत सराफा बाजार को सजाया जाएगा और हर दुकानदार और घर पर झंडा लहराएंगे । राम शेहरी ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।