बीकानेर, 20 अगस्त। कूडो ऐसोसियेशन ऑफ़ बीकानेर के द्वारा 9वीं कूडो (मिक्स्ड् मार्शल आर्ट) जिला स्तरीय टूर्नामेन्ट का आगाज श्री बीकानेर महिला मण्डल सीनियर सैकण्डरी स्कूल बीकानेर के सभागार में हुआ।
टूर्नामेन्ट का उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार बुडानिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, विशिष्ट अतिथि सुमन जयपाल, निरीक्षक पुलिस, अध्यक्ष शिहान राजकुमार मैनारिया, गजेंद्र सिंह राठौड़, व् उपाध्यक्ष तथा टैक्निीकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन के आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित कुमार बुडानिया ने सभी कूडोकाजों को बताया कि खेलों का हमारे जीवन में कितना सकारात्मक प्रभाव होता है और उनकी उपलब्धियों के लाभ क्या है। उन्होंने कहा कि अपनी आर्ट को नैतिकता के साथ निभायें और इसके सिद्धान्तों को जीवन में उतारें।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शिहान राजकुमार मैनारिया ने कूडो टैक्नीक्स की वैज्ञानिक गहराईयों के बारे में बात करते हुए बताया कि सेल्फ डिफेन्स एक विज्ञान है जो किस तरह से काम करती है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुमन जयपाल निरीक्षक पुलिस ने बालिकाओं को इस खेल के माध्यम से सशक्त बनने की बात कही।
टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि टूर्नामेन्ट से पूर्व दिनांक 19.08.2022 को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन रखा गया जिसमें सभी प्रतिभागीयों को खेल की बारीकियां सिखाई गई तथा गहन प्रशिक्षण दिया गया। टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने तीन दिवसीय टूर्नामेन्ट के बारे में बताया कि इस टूर्नामेन्ट में 200 से अधिक कूडोकाज भाग ले रहे हैं। टूर्नामेन्ट में पहले दिन मेल-फीमेल केडेट (16 से 19, 19 से 21 व 21 से ऊपर आयु वर्ग) की सभी पी.आई. कैटेगरी के इवेन्ट हुए।
आज के मुकाबले के परिणाम – बाॅय्ज में – चिरंजीव तिवारी, अजीत बिश्नोई, लक्की शर्मा, मुर्तजा खिलौनेवाला, मोहित सोलंकी, आर्यन सोनगरा, मनोज भारती, मोहित माहीया, मुकुल पाण्डिया, प्रथम ठोलिया, विनित मोदी, यश सोनी ने गोल्ड मेडल हासिल किये तथा विशाल उत्तम, नवरतन बिश्नोई, शौर्यवीर बजाज ने सिल्वर मेडल हासिल किये। इसी प्रकार गल्र्स में निकिता बरवल, खुशी भाटी, चंचल गोयल, चेतना सोनी, प्रेरणा सिंह, यशवी सतीजा, प्रियंका सिंह, अपर्णा गोयल ने गोल्ड मेडल हासिल किये तथा चित्रा शेखावत, तान्या, अर्पिता, आर्ची बोहरा ने सिल्वर मेडल हासिल किये।
इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह राठौड़, रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सेन ने अतिथियों को माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी कूडो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाऐं दी।
सचिव सेन्सई सोनिका सेन ने बताया कि रविवार को सब जूनियर व जूनियर के सभी वर्गों के मुकाबले होंगे। आज के आयोजन का मंच संचालन श्री ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।