युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आयोजित । श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। देश विदेश से 200 क्षेत्रों से लगभग 750 बहनों ने भाग लिया।
श्री डूंगरगढ़ से साध्वी श्री चरितार्थ प्रभाजी से मंगल पाठ सुन चार बहने अधिवेशन में सहभागी बनी। छापर मैं गुरुदेव ने हमें उर्जा प्रदान करते हुए फरमाया कि संस्था का आध्यात्मिक कल्याण व विकास होता रहे संस्था का उन्नयन हो व महिलाओं का विकास होता रहे ऐसी मंगलकामनाएं। श्री मती संगीता दुगड़ व श्री मती संगीता बोथरा ने परिषद के समक्ष अधिवेशन के समस्त सत्रों की व अपने अनुभवों को व्यक्त किया। उसके पश्चात प्रेरणा सम्मान का प्रोग्राम रखा गया । श्री मती जीवणी देवी पुगलिया को महिला मंडल श्री डूंगरगढ़ द्वारा प्रेरणा सम्मान दिया गया।
मंडल परामर्शक दीपमाला जी डागा व संगीता जी दुगड अध्यक्ष मंजू जी बोथरा मंत्री मंजू झाबक ने जीवनी देवी पुगलिया को प्रेरणा पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और कार्यकारिणी की बहनों ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।संस्था द्वारा आयोजित अनेकों प्रतियोगिताओं के पुरुस्कार वितरण किये गये।
सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थ प्रभाजी ने गुरुदेव तुलसी को स्मरण करते महिलाओं को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मंगलाचरण के द्वारा प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में साध्वी ललित यशा जी ,सभा अध्यक्ष श्री विजय राज सेठिया ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
जीवनी देवी पुगलिया का परिचय पार्षद अंजू देवी पारख ने दिया। ।प्रेरणा सम्मान का वाचन कोषाध्यक्ष मंजुला जी बरमेचा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अनेकों गणमान्य व्यक्तियों सहित ज्ञानशाला के बच्चें भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री मंजू झाबक ने किया।