बीकानेर 05 सितंबर । भवन रानी बाजार में स्वर्णकार कर्मचारी संगठन बीकानेर के द्वारा शिवबाड़ी मठ के महंत श्री विमर्शानंद गिरि जी के पावन कर कमलों के द्वारा एक पोस्टर का विमोचन किया गया। समारोह में आगामी 9 अक्टूबर को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष अजमीढ़ जी की जयंती पर एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस समारोह में श्रीमती डॉ शशि वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एमएस कॉलेज बीकानेर, श्रीमती विमला सोनी प्रधानाचार्य रा उ मा वि सादुल गंज, श्रीमती भगवती सोनी व्याख्याता, राजाराम सोनी, दीपक सोनी, सुभाष सोनी, अशोक सोनी सुरेश सोनी, अतुल सोनी, अजय सोनी, राजकुमार सोनी, हरिराम सोनी, गणपति सोनी व अन्य ने भाग लिया।
समारोह में हर्ष सोनी, को बीकानेर जिले में कक्षा 10 मैं प्रथम रहने पर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता विमर्शानंद गिरी महाराज ने अपने उद्बोधन में संगठन के इस प्रथम प्रयास को आशीर्वाद देते हुए समस्त मानव जाति के हित के लिए काम करने को अपने उद्देश्य में शामिल करने के लिए कहा।
डॉ शशि वर्मा ने भी संपूर्ण स्वर्णकार समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया। श्रीमती विमला सोनी ने समाज का शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के लिए आह्वान किया। श्रीमती भगवती सोनी ने समाज की महिलाओं को शिक्षित होकर समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए कहा।
दीपक सोनी, व्याख्याता ने संगठन के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डाला।
समारोह का संचालन सुरेश सोनी ने किया अंत में अध्यक्ष राजाराम सोनी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।