बीकानेर 04 सितंबर । जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम में शास्त्रीय गायन गायन और कथक नृत्य के संगम ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और कला के शुद्ध रूप से परिचित करवाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की तरफ से श्री आदित्य स्वामी ,नीरज श्रीवास्तव एवं श्री लोकेश शर्मा ने माल्यार्पण कर किया ।
मानव चेतना जागृति प्रन्यास द्वारा प्रेरित अभियान कलाकार के लिए कलाकार के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों को शास्त्रीय गायन की बारीकियों से बनारस से पधारे श्री ब्रह्म बांधव बंधोपाध्याय जी ने अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया एवं गायन विषय की मार्मिक व्याख्या को विद्यार्थियों के बीच में सरल रूप से रखा। कत्थक गुरु श्री श्रीमती वीणा जिन्होंने अपनी शिक्षा बिरजू महाराज जी के सानिध्य में प्राप्त किए ने अपने कत्थक नृत्य से उपस्थित विद्यार्थियों को तालियां बजाने तथा नृत्य की बारीकियों को समझने पर मजबूर किया। श्रीमती वीणा जी का तबले पर संगत युवा कलाकार तेजस जोशी जी ने नगमा पर बाल कलाकार कृष्ण कुमार ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम में पधारे सम्मानीय अतिथियों एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने दीप प्रज्वलित कर की। श्री राजेंद्र जोशी जी ने कार्यक्रम का संयोजन किया । कार्यक्रम के अंत में सम्मानित अतिथियों को विद्यालय की ओर से आदित्य जी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वाणी की धनी श्रीमती रितु शर्मा ने किया।