बीकानेर 3 सितंबर । एनटीआईए के प्रदेशाध्यक्ष श्री पुरुशोत्तम कुंभज की अनुशंसा पर अब्दुल वाहिद क़ो नर्सिंग टीचर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बिकानेर ज़िलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।
अब्दुल वाहिद के ज़िला अध्यक्ष बनने पर एनटीएआइ के संभागीय अध्यक्ष श्री घनश्याम जांगीड और राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसीएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल चोधरी , लोकतांत्रिक संगठन के सतीश कुमार , वीर सिंह , अमिताभ , सुरेंद्र सिंह , शिजी , अरविंद धवल , डिम्पल, अनुराधा , अजीत , सहित सेकडों कार्मिकों और विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत किया है ।