बीकानेर 22 सितंबर। राजश्री कला मंदिर व अमन कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवम कवि कथाकार गायक डाॅ दिनेश शर्मा के रचनात्मक व्यक्तित्व व बहुआयामी कर्तृत्व पर आधारित एक मनोरंजक संगीत काव्य संध्या का आयोजन रविवार सायं 25 सितंबर शाम 7,30 बजे रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। अमन कला केंद्र के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम में डॉ दिनेश के कला आयामों पर आधारित कविताओं व फिल्मी तथा गैर फिल्मी गीतों लोकगीतों आदि की मनोरंजक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
राजश्री कला मंदिर के संस्थापक तरुण गोड व वरिष्ठ रंगकर्मी दयानंद शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जय श्री मुरली मनोहर होंगे तथा डॉ कल्पना जैन डॉ अंजू कोचर तथा वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नाट्य निर्देशक संगीतकार लक्ष्मी नारायण सोनी करेंगे। कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में वरिष्ठ गायक एम रफीक कादरी जीत सिंह व गोपीका सोनी दीपिका प्रजापत गायन में साथ निभाएंगे मंच संचालन दयानंद शर्मा तथा डॉ अंशू राजपुरोहित करेंगे।