बीकानेर, 08 सितम्बर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने एक आदेश जारी कर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया को भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के परिपत्र के तहत संभागीय आयुक्त कार्यालय, बीकानेर संभाग के राजभाषा सम्पर्क अधिकारी के रूप में मनोनीत किया है। केवलिया अकादमी सचिव पद के साथ-साथ राजभाषा सम्पर्क अधिकारी पद का कार्य भी करेंगे। केवलिया हिन्दी के प्रयोग संबंधी राज्यादेशों तथा संभागीय आयुक्त कार्यालय व अधीनस्थ कार्यालयों में इनकी अनुपालना की देखरेख, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के समस्त प्रकाशनों का प्रसारण आदि कार्य देखेंगे।