बीकानेर/देशनोक, 22 सितंबर। आयुर्वेद विभाग की विशिष्ठ संगठन योजना के तहत देशनोक के श्री करणी मंडल सेवा सदन में चल रहे नि:शुल्क दस दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के नौवें दिन अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन बीकानेर अजीत सिंह एवं उपखण्ड अधिकारी बीकानेर अशोक कुमार ने शिविर का अवलोकन किया एवं अर्श व भगंदर रोग में क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा से लाभान्वित भर्ती रोगियों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
शिविर प्रभारी डॉ.रिड़मल सिंह राठौड़ ने बताया कि आज तक 1006 रोगियों को चिकित्सा उपचार दिया तथा अब तक कुल 68 रोगियों की शल्य चिकित्सा कर भर्ती किया गया इस निरीक्षण के दौरान डॉ सागरमल शर्मा तथा सह प्रभारी डा. राजेन्द्र सोनी, सह प्रभारी डॉ.जितेन्द्र सिंह भाटी, डॉ ओमप्रकाश, जयदेव सिंह आदि साथ रहे। शिविर में डॉ अनिल कुमार, डॉ हरिराम शर्मा, डॉ हिमानी, गोपाल राम, सोनू पारीक आदि ने सेवाएं दी।