श्री डूंगरगढ़ बीकानेर , 07 सितम्बर। नथमल जियालाल सोहनलाल कुशाल चंद बोथरा परिवार द्वारा खेजड़ी हनुमान मंदिर बोथरा कुआं कालू बास श्री डूंगरगढ़ में प्रतिष्ठापन समारोह विधिवत संपन्न हुआ। सम्मान समारोह एवं सुंदरकांड का पाठ आदि सभी आयोजन निर्धारित समय से संपन्न हुए। कार्यक्रम में ज्योत प्रज्वलित पुजारी निर्मल कुमार बोथरा द्वारा करवाई गई। तत्पश्चात अभिनंदन समारोह में मंचासीन धमडीराम बोथरा अमर चंद बोथरा छत्तर सिंह बोथरा हनुमान मल बोथरा संपत बोथरा राजेंद्र बोथरा रहे। अभिनंदन समारोह मे पुजारी परिवार के सुरेन्द्र बोथरा ने कुआं व मंदिर के 60 वर्ष की इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर अतिथि भीखम चंद गीया निर्मल सुराणा विनोद बरडिया बाबूलाल बरडिया भी पधारें।
मंदिर व कुआं से जुड़े हुए रामचंद्र सुथार ओम प्रकाश नाई बाबूलाल सेवक पुजारी श्रवण छगाडी पंडित विष्णु मिस्त्री सांवरमल चेतन वर्मा प्रजापत बनवारी नाई पार्षद जगदीश प्रसाद अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष तोलाराम मारू को शाल व अन्य स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू ने पुजारी परिवार द्वारा यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया। मोहल्ले वासी बरसों से बोथरा कुआं के पानी का सदुपयोग कर रहे हैं ।पूनरासर बालाजी की असीम कृपा से यह मूर्ति स्थापना समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर बोथरा परिवार के घमंडी राम बोथरा अमरचंद छत्तर सिंह हनुमान मल संपत मल राजेंद्र सुरेंद्र सिद्धार्थ जितेंद्र मनीष हर्ष के अलावा परिवार के अनेकों रिश्तेदार माता व बहिने तथा मोहल्ले वासी श्री डूंगरगढ़ की विभिन्न संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी आगंतुकों ने महाप्रसाद लिया ।