बीकानेर, 11 सितंबर । श्रीशांत क्रांति जैन श्रावक संघ के 1008 आचार्य श्री विजय राज जी महाराज साहब की धर्म संघ की अवधारणा को लेकर तैयार की गई गणाधिपति विशेषांक का विमोचन रविवार को सेठ धनराज ढ़ढ्ढा की कोटडी में संक्षिप्त समारोह में किया गया।
अध्यात्म और सामाजिक विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी देती इस पुस्तक का प्रकाशन अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ की ओर से किया गया है। विशेषांक का विमोचन संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रिद्धकरण सेठिया, संयोजक श्रीमती कमल साबिया, संपादक मंजू मढ्ढा सहित हस्तीमल केचिता, राष्ट्रीय महिला संघ अध्यक्ष श्रीमती अंजना कोचेटा, संकलनकर्ता महावीर संचेती, विशेष सहयोगी प्रकल मढ़ा, विमल पाणेचा, जोहरीमल बोहरा ने किया।