बीकानेर 07 सितंबर । जोड़ बीड़ गिद्ध संरक्षण क्षेत्र है। सम्पूर्ण क्षेत्र की चारदिवारी एवं चेनलिंक फेसिंग की हुई है तथा इस गिद्ध संरक्षण क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग 226 हैक्टेयर है। इस क्षेत्र के बाहर दुर्गन्ध नहीं है। पिछले लगभग 50 वर्षों से यहां पर निगम ठेकेदार द्वारा मृत पशु खुले में डाले जाते हैं। ठेकेदार मृत पशु की चमड़ी, आंते, चर्बी एवं हड्डियों को निकाल कर सूखने के लिये छोड़ देता है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में समय लगता है। आयुक्त नगर निगम बीकानेर के अनुसार लम्पी से मृत पशुओं को सुजानदेसर, करमीसर एंव नाल क्षेत्र में दफनाया जा रहा है। जोड़बीड़ में गैर लम्पी मृत पशु डाले जा रहे हैं। जहां यह एक माह तक खुले में रहते हैं ताकि इनके अवशेषों को गिद्ध व रेप्टर्स खा सके ताकि हड्डियां सूख कर उपयोग में लेने लायक हो सके। इस क्षेत्र में काफी संख्या में कुत्ते भी मौजूद है ये भी इन मृत पशुओं को खाते हैं। यहां पर 8 प्रजाति के गिद्ध रिर्पोटेड हैं तथा कुछ गिद्ध यहां के अब रेजिडेंट हो गये हैं। वर्तमान में यहा पर लगभग 4000 गिद्ध सम्पूर्ण क्षेत्र में मौजूद हैं, जो प्रकृति के सफाई कर्मी हैं।