गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प का आयोजन -मीरा शाखा महिला टीम
बीकानेर 18 सितंबर। भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प में अपना विशेष स्थान रखता है।
गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन की प्राचीन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मीरा शाखा द्वारा लेडी एलगिन उच्च सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बी .एल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय छात्रावास नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन करवाया गया ।
50 विद्यार्थियों को विशिष्ट उपलब्धि पुरस्कार ट्रॉफी 85 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को तिलक , माला एवं ओपरना पहना कर अभिनंदन किया गया ।
भारत विकास परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि चुघ ने भारत विकास परिषद एवं भारत को जानो के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई एवं मीरा शाखा की अध्यक्षा श्रीमती रितु मित्तल ने राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में छात्र-छात्राओं अवगत कराया शाखा सचिव छवि गुप्ता ने छात्र छात्राओं को बुरे कार्य एवं व्यसन से बचने के लिए शपथ दिलवाई।