बीकानेर, 07 सितंबर। गोपेश्वर बस्ती स्थित पुरोहित भादाणी पंचायती बगेची में स्व. पण्डित डालचंद व शुसिला देवी भादाणी की स्मृति में नवनिर्मित पाकशाला का उदघाटन नवलेश्वर मठ के अधिष्ठता योगी शिव सत्यनाथ जी महाराज ने किया। इस अवसर पर भैरव गिरी मठ के अधिष्ठता इन्द्रनन्दगीरी महाराज, राजस्थानी अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी, पुजारी बाबा,भैरु छंगाणी,पण्डित गेवरचन्द भादाणी, प्रहलाद ओझा ‘भैरु’,बलदेव भादानी,पण्डित आशीष महाराज,डॉ गोपाल भादाणी, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉलर भादाणी,पण्डित धर्मसागर, नथमल देराश्री,व पण्डित बटुक ओझा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संयोजन अशोक रंगा ने किया।