गो माता पर आए संकट को दूर करने के लिए श्रीश्याम मित्र मंडल ने लिया विशेष निर्णय।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 15 सितंबर। श्री श्याम मित्र मण्डल, नोखा की एक मीटिंग आयोजित की गई। गौवंश में फैली लम्पि महामारी के चलते मण्डल के द्वारा लगातार 43वे दिन गौ माता के लिए की जा रही सेवा जारी है। मीटिंग में मण्डल के आसकरण भट्टड़ ने बताया कि 43 दिनों से चल रही सेवा में नि:शुल्क 1 लाख 30 हजार औषधि युक्त श्याम लडू व 1200 किलो श्याम लेप का नोखा व नोखा तहसील के आस पास के गाँवो में बीमार गायो के लिए ले जाई गई है, मण्डल के संस्थापक गोपाल राठी ने बताया कि जब तक ये लंपी की बीमारी गायो में चल रही है तब तक मण्डल के द्वारा ये सेवा का कार्य जारी रहेगा।
मीटिंग में मण्डल के राजू भाई राठी, नंदकिशोर लाहोटी, खुशाल राठी, रविकान्त सोनी, गोविंद सारस्वत, श्रीराम प्रजापत, सत्यनारायण लाहोटी, छगन लाल बाहेती, कैलाश पारीक, भतमल भट्टड़, शिवरतन राठी, जगदीश लाहोटी, इन्द्र भार्गव, रामगोपाल, भवानी मोदी,
विश्नोई, ओम प्रकाश पाण्डिया, महावीर तापड़िया,राहुल राठी,सचिन बजाज, अंकित लोहिया, सुरेश तापड़िया आदि सेवादार उपस्थित रहे।