बीकानेर 11 सितंबर । आज रविवार को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ (भारत) द्वारा राजस्थान राज्य की राज्य स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आनंद निकेतन मोहता भवन मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एड. बी एम सिंह द्वारा की गई। जिसमे एड. लालचंद,एड.सलीम राठौड,एड.एम एल जोइया,एड.मनोज,एड. मनीष, एड.नवलाराम एडवोकेट रफीक मोहम्मद एडवोकेट रवीश किलानिया एडवोकेट मांगीलाल पिलानिया एडवोकेट जगदीश एडवोकेट जगदीश रैन एडवोकेट मनोज तथा खाजूवाला श्री डूंगरगढ़ नोखा अनूपगढ़ जोधपुर से कई अधिवक्ताओं ने शिरकत की।