बीकानेर, 05 सितम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री मृृगावतीजी, साध्वीश्री सुरप्रिया व साध्वीश्री नित्योदया के सान्निध्य में 10 सितम्बर से भक्तामर महापूजन का आयोजन रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में किया जाएगा। सोमवार को श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व चातुर्मास समिति की ओर से तपस्वियों का अभिनंदन किया गया।
पन्द्रह दिन की तपस्वी श्रीमती संजू मुसरफ, अट््ठाई तपस्वी वंशिका बेगानी,जिनेश कोचर, पांच की तपस्या करने वाली निकिता सेठिया का अभिनंदन किया गया। वहीं चौविहार बिना पानी के 26 दिन की तपस्या पूर्ण करने वाले कन्हैयालाल भुगड़ी व एक माह की तपस्या करने वाले चिराग सुराणा की तपस्या की अनुमोदना की गई।
उपासरे में 10 सितम्बर से भक्तामर महापूजन का आयोजन होगा। भक्ति गीतों के साथ होने वाले पूजन के बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने अपना नामांकन करवाया है। भक्तामर स्त्रोत में भगवान आदिनाथ का स्तवन व वंदन है।