बीकानेर 10 सितंबर । भाद्रपद की पूणिमा से पितर पक्ष प्रारभ होगया है जो आसोज कृष्णपक्ष अमावस्य तक 15 दिन चलेगा आसोज शुक्ल पक्ष प्रति पदा को नानीश्राद के साथ सम्पन होगा। पितृपक्ष की शुरूआत के साथ श्रीरामसर रोड पर राधागाड्न कनू रंगा की बाडी मे आज कनू मण्डल के सदस्यो ने तर्पण कर आगाज कियातर्पण पं जय प्रकाश ओझा द्रारा करवाया गया पं ओझा ने बताया कि देव तर्पण ऋषि तर्पण मनुष्य तर्पण करने देवता व पितर प्रसन होते है किसका अगर घर मे पितृ दोष है तर्पण करने से वह दोष ठीक हो जाता है तर्पण करने से घर मे धन्यधान्य लक्षमी जी की कृपा होती हे पितृ पक्ष मे हमारी संस्कृति के अनुसार सभी मनुष्यो को तर्पण करना चाहिए । कनू मण्डल के सदस्य अशोक पुरोहित, के के छगाणी बृजूपुरोहित, ईन्दु जोशी, शंकर जोशी, जेठमल सेवग, ओममाली व ऋषियो ने पितरो को अंजली देकर आशीर्वाद लिया ।