बीकानेर 15 सितंबर। निःशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर देशनोक में शिविर के दूसरे दिन तक 250 लोगों का पंजीयन हुआ शिविर प्रभारी डॉ रिडमल सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजीकृत में से 50 रोगियों को स्क्रीनिंग करके शल्य चिकित्सा हेतु डॉ ओमप्रकाश चेचु एवं उनकी टीम द्वारा भर्ती किया गया एवं अन्य रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेद औषधियां वितरित की गई। ओ पी डी में डॉ सागरमल शर्मा , डॉ महिमा गुजराल एवं डॉ सत्य प्रकाश विषय विशेषज्ञ द्वारा सेवा दी गई ।
एपैक्स क्लब के अध्यक्ष अजित सिंह द्वारा भर्ती रोगियों को निःशुल्क फलाहार वितरित किया गया तथा रामप्रताप हनुमान दास मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गयी।शिविर में डॉ खुशबु प्रजापत , डॉ सायमा नाज़ ,डॉ संध्या शर्मा, डॉ हिमानी पुरोहित, डॉ सुनीता, सी एच सी देशनोक से डॉ परीक्षित विश्नोई, किशोर सिंह नर्सिंग ऑफिसर, देवकी नंदन लैब टेक्निशियन ने अपनी सेवाएं दी।