बीकानेर, 09 सितंबर। पंद्रह दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर 11 से 25 सितंबर तक नत्थूसर बास स्थित व्यास ढाणी में सायं 8 से रात्रि दस बजे तक आयोजित किया जाएगा।
भागवताचार्य पं. आशाराम व्यास ने बताया कि शिविर के दौरान एक्यूप्रेशर और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. सुनीता माहेश्वरी और सोमा सचदेव सेवाएं देंगी। शिविर का उद्घाटन शनिवार सायं 7 बजे होगा। शिविर में लकवा, पीलिया, दमा, आंव, मोटापा, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, साईनेस, स्पोन्डेलाइसिस, एसीडीटी, ब्लड प्रेशर, मासिक धर्म सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान गोवंश के लंपी स्किन रोग के निदान के लिए नीम गिलोय का काढ़ा भी दिया जाएगा और आयुर्वेद एवं होम्योपैथ आधारित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि यह शिविर व्यास ढाणी के दिवंगत सदस्य तुलसी राम सांखला, अशोक सांखला, हरि प्रसाद सुथार और बृजेन्द्र जी गोस्वामी की स्मृति में आयोजित किया जाएगा।