सुगनजी महाराज के उपासरे मेंं गुरु इकतीसा का 108 पाठ का जाप कल,
परमात्मा ही सबकुछ-साध्वीश्री मृगावती
बीकानेर, 21 सितम्बर। रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में बुधवार को साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में बुधवार को भक्तामर स्तोत्र की 19-20 वीं गाथा का अभिषेक व पूजन मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे से नौ बजे तक गुरु इकतीसा का 108 सामूहिक पाठ जाप व उसके बाद भक्तामर पूजन व अभिषेक होगा।
बुधवार को पूजा का लाभ राजमल, महावीर मल, प्रियंक,मंजू, कंचन देवी कोठारी, त्रिलोकचंद गुलगुलिया परिवार ने लिया।
साध्वीश्री मृगावती व सुरप्रियाश्री ने गाथा का वाचन विवेचन करते हुए कहा कि ज्ञान व राग के बीच साधक विवेक रखकर सर्वज्ञ वीतराग परमात्मा की साधना,-आराधना और भक्ति करें। सर्वज्ञ परमात्म भक्त, पंच परमेष्ठी को ही सर्वोपरि मानता है। परमात्मा चैतन्य है, धु्रव चिदानंद, आत्मज्ञान, आनंदादि अनंत गुणों की खान है। परमात्मा ही चिंतामणि, कल्पवृक्ष, कामधेनू, सिद्धरस, महामंत्र आदि सब कुछ है।