भाजपा बीकानेर देहात ने सेवा पखवाड़ा के 22 मण्डलो में नियुक्त किये प्रभारी
बीकानेर, 16 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश और प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम कर रही है इसी कडी मे भाजपा बीकानेर देहात जिले में भी जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में पूरे जिले में प्रत्येक मंडल स्तर व शक्ति केन्द्र पर कार्यक्रम करेगी इसके देहात जिले के 22 मण्डलो व शक्ति केन्द्र पर प्रभारी नियुक्त किये सेवा पखवाड़ा मे 17 व 18 सितंबर को युवा मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा फल वितरित सहित सेवा के कार्यक्रम किये जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व कृतित्व पर जिला स्तर पर भाजपा कार्यालय मे प्रदर्शनी लगाई जाएगी इसी कड़ी में आगे निरंतर कार्यक्रम बूथ स्तर पर तथा शक्ति केंद्र स्तर पर भी होगे पूरे जिले में शक्ति केन्द्र पर प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा आत्मनिर्भर भारत हो या लोकल फॉर वोकल अभियान या एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश समाज को दिया जाएगा
भाजपा बीकानेर देहात द्वारा जिले के 22 मण्डलो में जिला पदाधिकारियों को प्रभारी लगाया जो सेवा पखवाड़ा को सुव्यवस्थित एवं सभी को साथ लेकर कार्यक्रमों का संचालन करेगे।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की तैयारी हेतु शहर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक
बीकानेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की तैयारी और रूपरेखा के सम्बन्ध में महिला मोर्चा शहर जिला बीकानेर की बैठक जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न सेवा कार्यक्रमों पर चर्चा कर पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए पखवाड़े में नवाचार युक्त सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने प्रदेश भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े हेतु प्राप्त विभिन्न कार्यक्रमों और दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी ।
मोर्चा जिला महामंत्री सरिता नाहटा ने राज्य की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका सभी ने समर्थन किया।
जिला कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाने के लिए आह्वान किया ।
महिला मोर्चा जिला मंत्री अन्नू सुथार ने बैठक का संचालन किया एवं मोर्चा उपाध्यक्ष मंजूलता रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष मधुरिमा सिंह, जिला मंत्री सुमन शेखावत, पार्षद सुधा आचार्य , महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारती अरोड़ा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भगवती स्वामी, राधा खत्री, भानु आनंद,इंदु वर्मा, सीमा पारीक, मीनू वर्मा, मोनी चौपड़ा, मोहिनी, चेतना भाटी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।