गहलोत सरकार विधालय तो कर्मोनत कर रही लेकिन अध्यापकों के पद खाली पड़े कैसे होगी पढ़ाई- जिलाध्यक्ष कुशुम शर्मा
बीकानेर, 13 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुशुम शर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप और मांग की नोखा ब्लाक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बादनू हाल ही क्रमोन्नत हुई उसमें विषय अध्यापकों के पद रिक्त और गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे प्राथमिक स्तर के पदों के सृजन व विषय अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बीकानेर को ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष कुशुम शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार विद्यालयों को क्रमोन्नत कर रही है लेकिन गांवों में सभी विद्यालयों में विषय अध्यापकों के पद रिक्त पड़े और महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत से प्राथमिक स्तर के बच्चे कहा जाये जिले में कई गांवों मे महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत करने से प्राथमिक शिक्षा के हिन्दी माध्यम के विधार्थियों भविष्य अधर झुल में है और उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर विषय अध्यापकों के पद रिक्त हैं ऐसे मे शिक्षा का स्तर कैसे सुधरेगा खासकर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीकानेर से विधायक हैं वो अपने गृह जिले में शिक्षा का स्तर नहीं सुधार पाये तो राजस्थान का क्या हाल होगा।
ज्ञापन देने मे भाजपा बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत भाजपा देहात महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुसुम सारस्वत अरविन्द चारण, महिला मोर्चा जिला महामंत्री आरती सचेती महामंत्री बिमला उपाध्याय ,मंडल अध्यक्ष कांता, जिला सयोजक कमलजीत कौर अर्चना गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे।