बीकानेर 13 सितंबर । पायल कैट कैटरर्स एंड इवेंट की ओर से मरुधर पैलेस मे सेवा सम्मान समारोह रखा गया इस सम्मान समारोह में पैदल यात्रियों के लिए सेवा लगाने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।प्रोग्राम के मुख्य अतिथि महावीर रांका ,सुशील थिरानी, गोविंद भादू श्रीमान जुगल राठी व नरेश जी उपस्थित रहें। कमला प्रजापत ने महिलाओं के साथ सम्मान पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।
आभा अग्रवाल ,शीला सेन ,गुड़िया सेन, और कार्यकर्ता मौजूद रहें। लगभग 7 संस्थाओं का सम्मान हुआ जिसमें महिलाओं की एक ही संस्था कमला प्रजापत की थी पुरुष प्रधान भारत में कुछ बदलाव आ रहा है महिलाओं को सम्मान अधिकार दिया जा रहा है यह सब आप सभी बहनों के और भाइयों के आशीर्वाद से हो पाया है आप सबका साथ ऐसे ही बना रहे आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं को वोट ना बहुत ही आवश्यक है सभी भाई बहनों ने कमला जी के कार्य की सराहना की और आगे साथ देने का विश्वास दिलाया और महिलाओं के आगे बढ़ने पर खुशी जताई मुझे खुशी है कस्बों से बहने साथ दे रही है