टुडे राजस्थान न्यूज़
राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय बीकानेर के छात्र छात्राओं ने भर्ती रोगियों से आयुर्वेद शिविर के अनुभव साझा किये
बीकानेर, देशनोक 21 सितंबर। आयुर्वेद विभाग की विशिष्ठ संगठन योजना के तहत देशनोक के श्री करणी मंडल सेवा सदन में चल रहे नि:शुल्क दस दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के आठवें दिन उपनिदेशक महोदय डॉ नरेन्द्र कुमार शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया ।
एवं राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय बीकानेर के छात्र छात्राओं ने अर्श व भगंदर रोग में क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा से लाभान्वित भर्ती पुरुष एवं महिला रोगियों से इस शिविर के अनुभव साझा किये । विप्र फाउंडेशन देशनोक के अध्यक्ष कैलाश चंद्र उपाध्याय, संरक्षक चतुर्भुज उपाध्याय, सचिव गोपाल कृष्ण जोशी ने रोगियों को फल वितरण किया । शिविर प्रभारी डॉ.रिड़मल सिंह राठौड़ ने बताया कि आज तक 901 रोगियों को चिकित्सा उपचार दिया तथा अब तक कुल 68 रोगियों की शल्य चिकित्सा कर भर्ती किया गया इस निरीक्षण के दौरान डॉ सागरमल शर्मा तथा सह प्रभारी डा. राजेन्द्र सोनी, सह प्रभारी डॉ.जितेन्द्र सिंह भाटी, डॉ ओमप्रकाश, जयदेव सिंह आदि साथ रहे। शिविर में डॉ ओमप्रकाश चेचु शल्य विशेषज्ञ, डॉ हरिराम शर्मा, डॉ खुशबू, डॉ. सुनीता , डॉ संध्या , डॉ सायमा नाज़, चंद्र सिंह, हरेन्द्रस्वामी, हरि सिंह, सरिता महेश आदि ने सेवाएं दी।