रिटायर्ड बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन की केंद्रीय इकाई का अधिवेशन जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र के महेश्वरी सदन- में सम्पन्न –
बीकानेर 24 सितंबर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन की केंद्रीय इकाई का अधिवेशन जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र के महेश्वरी सदन में सम्पन्न हुआ । इस अधिवेशन में देश भर से सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी व अधिकारी सदस्य शामिल हुए । बीकानेर जिला इकाई के अध्यक्ष नंद लाल पंचारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
जोधपुर के आर के धूत महासचिव व आर के मोदी कोषाध्यक्ष चुने गये । बीकानेर इकाई के आर के शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन समारोह के बाद सचिव रिपोर्ट व वार्षिक लेखे प्रस्तुत किए गये। बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल में नंदलाल पंचारिया, सचिव केआर उपाध्याय, संयुक्त सचिव आरके श्रीमाली, डीएल भटेजा, आर के शर्मा, सुनील गुप्ता, रामेश्वर लाल सुथार, सैयद मुश्ताक अली, सी के शर्मा, जी डी व्यास, शिव प्रकाश शर्मा, एस पी सोबती, बीटी शर्मा, बी एल मोदी, रवि राजवंशी ने भाग लिया ।