बीकानेर, 09 सितम्बर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी की अभिसंषा पर 14 सड़कों का नवीनीकरण करवाया जाएगा। इन पर लगभग दस करोड़ रुपये व्यय होंगे।
विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बताया कि एनएच 89 (गंगाशहर प्याऊ) से घडसीसर सड़क वाया आदर्श विद्या मंदिर तक जाने वाली लगभग 8 कि.मी.लंबी सड़क के लिए 285 लाख, रेलवे स्टेशन से गोगागेट सर्किल एनएच 89 तक 2.67 कि.मी. लंबी सड़क के लिए 50 लाख, एनएच 11 से शनि मंदिर (नागणेचीजी मंदिर सड़क) वाया पॉलिटेक्निक कॉलेज तक 3.12 कि.मी.लम्बी सड़क के लिए 40 लाख, ब्रह्मकुमारी सर्किल कोठी नंबर 28 के पास से शिव बाड़ी मंदिर वाया मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज तक 3.47 किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए 80 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार से गंगाशहर (जैन कॉलेज) एनएच 89 वाया सिनेमैजिक तक 6 कि.मी.लम्बी सड़क पर 125 लाख, केईएम रोड से रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया इंडस्ट्रीज तक वाया रेलवे स्टेशन, रानी बाजार, चोपड़ा कटला, क्रॉसिंग एन.एच 89 (सादुल सिंह सर्किल से कोटगेट रेलवे लाइन, फड़बाजार पॉइंट सांखला फाटक से रानी बाजार सर्किल वाया स्टेशन रोड, चोपड़ा कटला से के.जी.कॉम्पलेक्स पीएचइडी ऑफिस) तक की 9.85 किमी लम्बी सड़क पर 160 लाख रूपए, पुरानी सेंट्रल जेल भवन से जेल कुआं एरिया आरएसईबी सब स्टेशन की 0.56 कि.मी. सड़क के लिए 11.87 लाख व्यय होंगे।
विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बताया कि बीकानेर-गजनेर सड़क (पुरानी चौखूंटी रेलवे क्रॉसिंग से) 1.20 कि.मी. के लिए 30 लाख, जूनागढ़ से नगर निगम तक की 2.13 कि.मी. सड़क के लिए 60 लाख, रथखाना से कोर्ट सड़क वाया पीपी ब्रांच (सदर थाने से पीपी ब्रांच) तक 0.37 कि.मी सड़क के लिए 35 लाख, प्रेमजी पॉइंट से मॉडर्न मार्केट सड़क वाया अलग सागर रोड व बोथरा कंपलेक्स के सामने के स्ट्रेच तक 0.75 कि.मी. सड़क पर 14 लाख स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार लाइन पुलिस चौराहा से रोशनीघर चौराहा तक 1.40 कि.मी. सड़क के लिए 15.50 लाख, तुलसी सर्किल से अम्बेडकर सर्किल तक 1.57 कि.मी. सड़क के लिए 20.70 लाख तथा नागणेचीजी मंदिर से घडसीसर वाया आर्य हॉस्पिटल तक 3 कि.मी. सड़क के लिए 73 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र की 42.19 कि.मी. सड़कों के निर्माण पर 10 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
अतारांकित प्रश्न के जवाब में माना नॉन पेचेबल
विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बीकानेर पूर्व की सड़कों की स्थिति के संबंध में विधानसभा में अतारांकित प्रश्न पूछा था। इसके जवाब में विधानसभा सचिवालय द्वारा इन सभी सड़कों को नॉन पेचेबल माना गया था। इसके बाद विधायक के प्रयासों से इन सभी सड़कों के नवीनीकरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है।