बीकानेर,23 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कमलोत्सव कार्यक्रम कर रही है जिसके 25 सितम्बर को भाजपा के प्रेरणास्रोत एवं भाजपा के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीं की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कमलोत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे।
भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में देहात की पांच विधानसभाओं 22 मण्डलो के 1192 बुथो पर यह कार्यक्रम होंगे जिसमें भाजपा अपनी विचारधारा के आधार पर पार्टी को सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी बनाने के संकल्प के तहत 25 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको को पुष्पांजलि अर्पित करेगी और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा के लिए सम्मेलन आयोजित करेगी इस सम्मेलन की अध्यक्षता बुथ अध्यक्ष करेगा व वक्ता जिला पदाधिकारी होंगे इस कार्यक्रम में प्रदेश से भी वक्ता शामिल होंगे जिसमे कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक बूथ पर 50 घरों पर पार्टी के झण्डे स्टीकर लगाये जायेगे, बूथ पर कमल रंगोली बनाकर कार्यक्रम स्थल की सज्जा रेखांकन, रंगोली व झंडो से की जायेगी।
भाजपा बीकानेर देहात ने उनके लिए विधानसभा वाइज व शक्ति केन्द्र पर संयोजक लगाये है जो कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित एवं सभी की भागीदार सुनिश्चित करेंगे।