भादवे के अन्तिम जागरण पर कोडमदेसर भेरुजी के किया श्रंगार
बीकानेर, 10 सितम्बर। प्रकाश चित्र सिनेमा के पीछे पिछले 40 सालों से हमेशा की तरह इस वर्ष भी
श्री कोडमदेशर भैरूजी का आगरण रखा गया,
गहलोत परिवार की ओर से रखे गये इस जागरण में बीकानेर के अलावा अन्य शहरों के नामी कलाकारो ने अपने भजन प्रस्तुत किये !
आयोजन कर्ता की ओर से अशोक गहलोत ने बताया की 8 सितंबर को अभिषेक, भण्डारा व 10 को जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक भैरू भक्तो की और से भजनों की प्रस्तुती दी
गई, जिससे वहा श्रोताओं की भीड़ रही व पूरी रात्री भैरू जी के भजनों
का आनंद लिया।