बीकानेर 15 सितंबर । महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र द्वारा आज वेटेरनरी कॉलेज प्रांगण में संस्था के पूर्व सचिव डॉ जे.एस. मेहता का अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष,वेटेरीनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर नियुक्त होने पर भव्य स्वागत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष वीर जयचंदलालजी डागा,पूर्व अध्यक्ष एडवोकैट वीर बच्छराजजी कोठारी,वीर संतोष जी बांठिया आदि बे श्री मेहताजी के
सेवा कार्यो।की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री जयचंदलालजी दफ्तरी,डॉ पवनजी अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
पूर्व महापौर वीर नारायणजी चोपड़ा द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वीर श्री धर्मचन्दजी जैन,वीर श्री सुनीलजी गुप्ता, वीर श्री विजयजी बांठिया, वीर श्री ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर संस्था की और से समानित किया। वीर श्री शिखरचंदजी सुराणा, वीर श्रेयांसजी जैन,जयनारायण जी अग्रवाल ने राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया।
डॉ मेहताजी ने सभी का धन्यवाद देते हुए।कहा कि यह।सब आप लोगो के साथ का ही प्रतिफल हैं। आपने आगे भी सेवा कार्यो में जुटे रहने का आश्वासन दिया।संस्था सचिव वीर हेमन्त कुमार सिंगी ने आभार व्यक्त किया।