बीकानेर, 19 सितम्बर। प्रयागराज के ऐशियन बॉयोलोजिकल रिसर्च फाउन्डेशन ने डूंगर महाविद्यालय की प्राणिशास्त्र विभाग की पूर्व प्रभारी डॉ. मीरा श्रीवास्तव को उनके लम्बे अनुसंधान के अनुभव कारण प्रशस्ति पत्र शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
इसकेे अलावा प्रयागराज के डॉ सदगुरु प्रकाश को प्राणिशास्त्र में उत्तम अनुसंधान हेतु सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ कैलाश कुमार स्वामी एवं डॉ राजेश सावल ने दोनांे को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी एवं शोधकर्ता नितेश स्वामी को भी ओजोन लेयर के कम होते स्तर पर सुझाव के लिए पुरस्कृत किया।