बीकानेर 04 सितंबर । डॉ अबरार पवार डॉ प्रवीण चतुर्वेदी का सम्मान किया जाएगा अमन कला केंद्र द्वारा ६ सितम्बर को टाउन हॉल मे शाम 6:30 बजे मो रफी की स्मृति में कार्यक्रम मो रफी तू बहुत याद आया कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रॉयल इन के डायरेक्टर इकबाल हुसैन समेजा होंगे अध्यक्षता हाजी अयूब अली सोढा व श्री मति शशि चुग करेगी विशिष्ट अतिथि मो सदीक चौहान समुंद्र सिंह राठौड़ डॉ दिनेश शर्मा एम आर मुगल डॉ सुधीर शर्मा रोशन अली बागवान डॉ हिमांशु दाधीच नेम चंद गहलोत डॉ श्याम अग्रवाल रामदेव अग्रवाल अशोक सोनी जसमतिया एम आर कुकरेजा संजीव एरन एस कुमार हटीला होंगे अनवर अजमेरी ने बताया की इस अवसर पर सी एम एच ओ डॉ अबरार पवार व जिला चिकित्सालय बीकानेर के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी का सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम में एम रफीक कादरी अनवर अजमेरी अहमद हारून कादरी ख़्वाजा हसन कादरी ललित शर्मा नरेंद्र खत्री सिराजू दिन खोखर डॉ राकेश रावत डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा समुंद्र सिंह राठौड़ अशोक सोनी जसमतियां डॉ सुधीर शर्मा दीपिका प्रजापत डॉ प्रवीण चतुर्वेदी गोपिका सोनी सहित अनेक गायक कलाकार रफ़ी साहब के गीत पेश कर श्रद्धांजली देंगे संचालन एम रफीक कादरी करेगें।