बीकानेर 21 सितंबर । संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पी, बी, एम, के प्रशासन की लापरवाही के कारण लगभग चार दर्जन से अधिक स्ट्रेचर, तथा व्हील चेयर देख रेख के अभाव में कई जगह कबाड़ के रूप में पड़ी देखी जा सकती है जबकि इस अस्पताल मे प्रथक रूप से एक विभाग है वहां पर इन स्ट्रेचरों, व्हील चेयरों की रिपेरिंग की जा सकती है।
भदौरिया ने आयुक्त को एक फोटो सबूत के तौर पर भेजकर आग्रह किया कि अगर प्रसाशन से सर्वे करवाया जावे तो कई जगह अर्थात वार्डों के पीछे पार्कों मैं,तथा छतों पर मामूली टूट फुट की वजह से रखें हुए देखे जा सकते हैं साथ ही जब मरीजों को स्ट्रेचरों या व्हील चेयर की आवश्यकता पड़ती है तो वार्ड में काम करने वाले वार्ड बॉय या सफाई वाले कई बार इन साधनों को उपलब्ध कराने के लिए बहाना बनाकर कहते हैं कि इन साधनों का अभाव है दूसरे वार्डो से लाकर देने के बहाने पचास से सौ रुपये तक वसूली करते है इस प्रकार की वसूली ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से की जाती है ऐसी भी शिकायत मरीजों के परिजन के द्वारा की गई है भदौरिया ने मांग की है कि आयुक्त महोदय पी, बी, एम, अदीक्षक को आदेश प्रदान करें कि दान दाताओं के द्वारा भारी संख्या में स्ट्रेचरों, व्हील चेयर प्रदान की गई है अस्पताल में स्थित कार्यशाला में इन सभी आंशिक रूप से खराब पड़े इन सभी की रिपेयरिंग करवा कर हर वार्ड में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रेचरों, व्हील चेयरों की व्यस्था की जावे ताकि अस्पताल में आने वाले मरीज़ों को असुविधा ना हो, भदौरिया ने पी, बी, एम, प्रसाशन को चेतावनी देते हुए थे कि आगामी 10दिनों के अंदर सभी खराब पड़े इन संसाधनो की रिपेयरिंग नही की गई तो टीम सावधान इण्डिया 077,,श्री राजपूत करनी सेना व ओम बन्ना टाइगर फोर्स बीकानेर के कार्यकर्ता हॉस्पिटल का हर वार्ड में निरीक्षण कर इन कमियों को लेकर पी, बी, एम,अधीक्षक का घेराव करेगी।