बीकानेर, 09 सितंबर। रमक झमक सस्थान द्वारा भैरव भक्त तुम्बड़ी वाले बाबा छोटुजी ओझा की स्मृति में प्रतिवर्ष किया जाने वाला ‘भैरव तुम्बड़ी सम्मान’ अब 11 तारीख रविवार को मोतिमानस भवन में 10:30सुबह किया जाएगा।कार्यक्रम में सियाणा गाँव,बीकानेर शहर के साथ साथ,गंगानगर,जयपुर,चेन्नई व कोलकत्ता के भैरव भक्तों,सेवादारो व साधकों का सम्मान किया जाएगा। एक वरिष्ठ सेवादार को प्रतीकात्मक तुम्बड़ी देकर विशेष सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में तुम्बड़ी गान,भैरव पाठ व भैरव महाआरती होगी। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि यह आयोजन पूर्व में किसी कारण से स्थगित किया गया था।