बीकानेर,10 सितम्बर। सेवानिवृत आईएएस रमेश चन्द्र सोलकी को आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री गोविन्द राम मेघवाल के जयपुर कार्यालय में विशिष्ट सहायक के पद पर श्री बृजेश कुमार चन्दोलिया, आर.ए.एस. के स्थान पर कार्यग्रहण दिनांक से एक वर्ष अथवा इस संबंध में अन्य आदेश जारी होने तक (जो भी पहले हो) की अवधि के लिए पे- माईनस पेंशन के आधार पर पुर्ननियुक्त किया है।
कार्मिक विभाग ने श्री बृजेश कुमार चन्दोलिया, आर.ए.एस. (विशिष्ट सहायक) को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा है।
गौरतलब है कि रमेश चंद्र सोलकी बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) पद सहित विभिन्न विभागों में अपनी सेवा दे चुके है।