पूगल और खाजूवाला में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ
बीकानेर, 12 सितंबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को पूगल और खाजूवाला में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
खाजूवाला के खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में यह आयोजन महत्वपूर्ण साबित होगा।
इन खेलों की बदौलत प्रदेश में आपसी सद्भाव और अधिक प्रगाढ़ हुआ है तथा गांव-गांव में खेलों का वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि देश भर में पहली बार ऐसी प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें लगभग 30 लाख लोगों ने भागीदारी निभाई। अब ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी दूरसंचार और कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। इन खेलों को उनकी स्मृति में आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि खाजूवाला में बिजली, पानी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सतत कार्य किए जा रहे हैं। हर चक में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। नहरों के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे नहर तंत्र को सुदृढ़ किया जा रहा है। इससे अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी पहुंच सकेगा। उन्होंने कहा कि पूगल और छत्तरगढ़ में नए महाविद्यालय खोले गए हैं। बड़ी संख्या में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं, जिससे उन्हें आगे बढ़ने के भरपूर अवसर मिल सके।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र की जीवन रेखा बनी है। इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के लिए इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से आमजन का जीवन स्तर सुधरेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया और यह योजना पूरे देश के लिए नजीर है। इससे आमजन को बिना खर्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि खाजूवाला के खेल मैदान को स्तरीय मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। अगले बजट में इस खेल मैदान के लिए बड़ी राशि स्वीकृत करवाने का प्रयास होगा।
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में 1 हजार 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां कुल 165 टीमें बनाई गई हैं।
इससे पहले मंत्री मेघवाल ने दीप प्रज्वलन कर ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों की शुरुआत की। उन्होंने खेल ध्वज का आरोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में विद्यार्थियों ने सधे हुए कदमों के साथ भागीदारी निभाई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने पंचायत समिति द्वारा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आपदा प्रबंधन मंत्री ने खो-खो और कबड्डी के मुकाबलों की शुरुआत करवाई तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अंजुम कायल, सरपंच संघ के अध्यक्ष खलील खां सहित अनेक लोग मौजूद थे।
कोलायत में ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता में आज प्रथम दिन हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारा लोहान पंचायत लम्माणा भाटियान ने ब्लॉक स्तर पर बीठनोक खारिया मल्लीनाथ और खिन्दासर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीत कर आई बालिकाओं का ग्रामीणों ने उत्साह के साथ का स्वागत किया। टीम प्रभारी श्याम कुमार लूणू और संस्था प्रधान हनुमान दान बारठ ने बालिकाओं का बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रेषित की।
पूगल में भी हुई शुरुआत
आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूगल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय खेलों की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कृतसंकल्प है। सरकार ने सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए कोटा निर्धारित किया है। उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है और खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्म नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी सफलता का परचम फहराएंगे।
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार जाखड़ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में 1946 खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां कुल 168 टीमें गठित की गई हैं। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल, रामप्रताप मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ ।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। प्रातः 9 बजे राजकीय रूपादेवी मोहता उमावि , श्री डूंगरगढ़ के खेल मैदान में श्रीमती सावित्री देवी गोदारा प्रधान पंचायत समिति , श्री डूंगरगढ़ के मुख्य आतिथ्य और डॉ दिव्या चौधरी , उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ की अध्यक्षता में हुआ।
ध्वजारोहण के पश्चात स्वागत गीत से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
श्री रामचंद्र जाट विकास अधिकारी , श्री डूंगरगढ़ ने स्वागत उद्बोधन के द्वारा समस्त अतिथियों और भाग लेने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता सचिव श्री शीशराम कुलहरि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुल 293 टीमों के 3320 खिलाड़ियों के इस खेल महाकुंभ की व्यवथाओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रधान पति श्री केशरा राम गोदारा ने खेल भावना को सर्वोपरि रख कर खेलने की बात कही ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राउमावि , श्री डूंगरगढ़ की छात्रा मनसा सोनी द्वारा गायन, रारुदेमो उमावि की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति, रा बा उमावि , श्री डूंगरगढ़ की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य और जयपुर पब्लिक स्कूल, श्री डूंगरगढ़ द्वारा खेलो की थीम पर आधारित चक दे इंडिया पैरोडी की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए एसडीएम डॉ दिव्या चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए खेलो के जीवन में महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों ने शपथ ग्रहण की तथा एसडीएम डॉ दिव्या चौधरी और प्रधान श्रीमती सावित्री देवी गोदारा ने वॉलीबॉल की सर्विस करके शुरुआत की।