बीकानेर 07 सितम्बर। प्रज्ञालय संस्थान, बीकानेर एवं नालन्दा प्रज्ञा परिवार द्वारा ख्यातनांम साहित्यकार-कवि शिवराज छंगाणी एवं अध्यक्ष रा.भा.सा. सं. अकादमी, बीकानेर एवं दुलाराम सारण प्रसिद्ध साहित्य-आलोचक एवं अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का अभिनन्दन-सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक संस्थान के युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि छंगाणी एवं सारण का अभिनन्दन-सम्मान समारोह स्थानीय नत्थूसर गेट बाहर स्थित, सृजन सदन, नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल परिसर में दिनांक 9 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 10ः15 पर एक भव्य समारोह के तहत किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक कवि-कथाकार कमल रंगा एवं कार्यक्रम प्रभारी कासिम बीकानेरी ने बताया कि अभिनन्दन सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार एवं नाटककार लक्ष्मीनारायण रंगा, वरिष्ठ कथाकार-आलोचक मालचन्द तिवाड़ी एवं राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल नई दिल्ली के संयोजक मधु आचार्य का रहेगा।
संवाद प्रेषक
राजेश रंगा